कोषालय में देयक प्रस्तुत करने की तिथि 28 मार्च तक  
कोषालय में देयक प्रस्तुत करने की तिथि 28 मार्च तक

 


दमोह | मार्च माह में अंतिम दिनों में आहरण अधिकारियों द्वारा कोषालय में प्रस्तुत किये जाने वाले देयकों की संख्या सामान्य से अधिक होती है तथा वित्त वर्ष की समाप्ति के पूर्व देयकों का निराकरण करना कोषालय के लिये आवश्यक है इस आशय के निर्देश राज्य शासन के कोष एवं लेखा आयुक्त द्वारा जारी किये गये है।
नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये कोषालय में कर्मचारियों की संख्या सामान्य से कम रहेगी।
जिला कोषालय अधिकारी आरके मिश्रा ने कहा है निर्णय लिया गया है कि कोषालय में देयक 28 मार्च तक प्रस्तुत कर दिये जाएं ताकि कोषालय को देयकों के परीक्षण और भुगतान के लिये दो कार्य दिवस का समय मिल सके।
 उन्होंने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा है अपने अधिनस्थ आहरण अधिकारियों को निर्देश दिये जायें कि कोषालय में अंतिम तिथि 28 मार्च 2020 तक देयक प्रस्तुत कर दिये जाएं, उक्त तिथि के पश्चचात कोई देयक स्वीकार नहीं किये जायेंगे।