ग्वालियर | नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान आम नागरिकों को अपने घरों पर ही रहने की हिदायत दी गई है। नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की परेशानी न हो, इसके लिये ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने होम डिलेवरी की सुविधा भी शहरवासियों को उपलब्ध कराई है। प्रथम चरण में शहर के 23 दुकानदारों द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये वे घर पर ही रहें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। किसी भी व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होगी। नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता घर पर ही हो, इसके लिये होम डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। नागरिक अपने घर पर बैठकर दूरभाष के माध्यम से सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि शहर में प्रथम चरण में 23 दुकानदारों द्वारा होम डिलेवरी की सुविधा देने की सहमति प्रदान की गई है। जिन प्रतिष्ठानों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें -
क्र. फर्म का नाम फर्म का पता फर्म का मालिक फर्म का मोबाइल नं.
1 बिग बाजार डीडी मॉल गुरूद्वारा चौराहा नितिन दास 8770095092
2 बिग बाजार डीबी मॉल स्टेशन रोड़ अनिल श्रीवास्तव 9755025949
3 आनंद प्लाजा आकाशवाणी तिराहा विजय गुलवानी 9827203000
4 आनंद फैमिली मार्ट एजी ऑफिस पुल के पास निर्मल गुलवानी 9131218480
5 आनंद मार्ट सिटी सेंटर गोपी गुलवानी 9425337026
6 आनंद मार्ट हुजरात चौराहा सुनील गुलवानी 7389100000
7 खण्डेलवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पटेल नगर योगेश खण्डेलवाल 9981542346
8 बिग शॉप गोविंदपुरी अजय अग्रवाल 9993302691
9 सुपर शॉप गोविंदपुरी अजय अग्रवाल 9993302691
10 एन डी स्टोर गोविंदपुरी मनोज गुप्ता 7440867544
11 डॉटर एण्ड फादर स्टोर सिटी सेंटर उज्ज्वल गुप्ता 9406724938
12 मदर चॉइस पटेलनगर अजय चतुर्वेदी 9406971982
13 फैमिली जंक्शन पटेलनगर अमित सिंह 9665264413
14 समर्ट वाइफ पटेलनगर विजय खत्री 7974084772
15 रावलदास टू मार्ट फूलबाग मुरलीधर खत्री 7722855444
16 रावलदास स्टोर गांधी मार्केट अशोक खत्री 9826688266
17 घर गृहस्थी किराना मुरार साकेत जैन 8770252352
18 टेन टू टेन टोपी बाजार सतीश रंगवानी 9826977501
19 दो घर किराना मार्ट मुरार तरूण अरोरा 7898897669
20 वीरू भाई किराना जनकगंज दिलीप अग्रवाल 9826317081
21 दावत किराना चिटनिस की गोठ अमित भसीन 9301223888
22 रिलायंस फ्रेश स्टोर सिटी सेंटर कपिल जैन 9981919640
23 विशाल मेगा मार्ट थाटीपुर 9826282374
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होने पर होम डिलेवरी सुविधा का लाभ लें और घर पर ही सामान मंगाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये आम नागरिकों का घर पर रहना आवश्यक है। इस राष्ट्रीय त्रासदी में शहर का हर नागरिक सहयोग करे, उन्होंने यह भी अपील की है।
ग्वालियर में होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध
ग्वालियर में होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध